चीन कि सरकारी मीडिया ने ‘भारतीय उपग्रह प्रक्षेपण ने तेज की अंतरिक्षीय दौड़’ टाइटल से एक रिपोर्ट पेश की है जिसमें चीनी अधिकारियों का हवाला देते हुए लिखा गया है कि भारत की सफलता के बाद चीन अपने रॉकेट प्रक्षेपणों के व्यवसायीकरण को तेज कर सकता है। झांग का मानना है कि भारत ने अपनी लॉन्चिंग सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय तौर पर बढ़ावा देने में चीन से अच्छा काम किया है। इसके साथ ही झांग ने मंगल पर पहुंच जाने की बात को रेखांकित करने के साथ-साथ पिछले सप्ताह भारत द्वारा एक ही रॉकेट के जरिए 104 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर देने की सराहना की।
इसरो ने 15 फरवरी को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक साथ 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था। इस तरह के मिशन को सफल बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इसका सफल प्रक्षेपण आज सुबह 9.28 बजे किया गया।































































