Use your ← → (arrow) keys to browse
इनमें से 101 विदेशी और तीन भारतीय सैटलाइट्स हैं। इन सभी सैटलाइट्स को पीएसएलवी-सी37 की मदद से छोड़ा जाएगा। यह इस रॉकेट का 39वां मिशन होगा। भारत के जिस प्रमुख सैटलाइइट को लॉन्च किया जाएगा, वह कॉर्टोसैट-2 सीरीज का होगा।
इस मिशन के तहत भारत के नैनो सैटलाइट्स- आईएनएस-1ए और आईएनएस-1बी भी छोड़े जाएंगे। साथ ही अमेरिका के 96 और इजरायल, कजाकिस्तान, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के एक-एक सैटलाइट लॉन्च किए जाएंगे। अभी तक एक साथ सबसे ज्यादा 37 सैटलाइट्स रूस ने छोड़े हैं। अमेरिका एक साथ 29 सैटलाइट्स लॉन्च कर चुका है।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































