ट्रंप की जीत पर चिढ़ा चीन, लोकतंत्र की उपयोगिता पर उठाए सवाल

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

उधर, चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के आधिकारिक अखबार पीपल्‍स डेली ने कहा कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव ने लोकतंत्र की बुराई को दिखाया है। हालांकि, मजेदार बात यह है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान चीनी मीडिया और सरकार के समर्थन वाले कॉमेंटेटर्स ने ट्रंप का समर्थन किया था। तब मीडिया ने कहा था कि साउथ चाइना सी सहित चीन की विदेश नीति के अन्‍य पहलुओं के लिए ट्रंप, हिलरी क्लिंटन के मुकाबले बढ़िया साबित होंगे।

इसे भी पढ़िए :  चीन परमाणु अप्रसार संधि का कर रहा है खुलेआम उल्लंघन

ट्रंप का जीतना चीन के लिए कुछ मामलों में सही भी नहीं माना जा रहा है। रिपोर्टों के मुताबिक, बीते 15 सालों में अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 50 लाख नौकरियां कम हुई हैं। इस दौरान चीन के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जोरदार ग्रोथ हुई है। अपने प्रचार में ट्रंप अमेरिकियों को खोई हुई नौकरियां वापस दिलाने की बात करते रहे हैं। इसके लिए उनके पास टैरिफ और नॉन-टैरिफ बैरियर्स के जरिए एशियाई लेबर की कम कीमतों के असर से निपटने का विकल्प होगा।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान: अदालत ने मुशर्रफ की संपत्ति जब्त करने का दिया आदेश

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse