हिलेरी की हार से बौखलाए समर्थक उतरे सड़क पर, कहा- ट्रंप हमारे राष्ट्रपति नहीं

0
रिपब्लिकन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया। लेकिन हिलेरी क्लिंटन के कई समर्थक सड़कों पर उग्र प्रदर्शन और आगजनी कर रहे हैं। अमेरिका के एनबीसी न्यूज के अनुसार कैलिफोर्निया के कई विश्वविद्यालयों में हिलेरी के समर्थक नतीजों के सामने आते ही नारा लगाने लगे कि वो “हमारे राष्ट्रपति नहीं हैं” स्थानीय नागरिकों ने हिलेरी समर्थकों द्वारा सड़क पर गुस्सा उतारे जाने और आगजनी किए जाने के वीडियो ट्विटर पर शेयर किए हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ ओरेगॉन में सैकड़ों हिलेरी समर्थक ट्रंप विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। वो अपने साथ बैनर लेकर चल रहे थे जिस पर ट्रंप के लिए अपशब्द का प्रयोग किया गया था। जब प्रदर्शनकारियों ने जानबूझकर एक महिला की कार तोड़ दी तो पुलिस ने उनसे घर वापस जाने के लिए कहा।

इसे भी पढ़िए :  पैसे देकर सेक्स कीजिए, सरकार लौटाएगी आपका पैसा

स्थानीय नागरिक सराई सिल्वा ने ट्विटर पर लिखा है, “सैन फ्रैंसिस्को में चारों तरफ दंगे और विरोध हो रहे हैं। ये हालात बेकाबू हैं।” एक ट्विटर यूज़र ने लिखा है कि एक प्रदर्शनकारी खुद को अफ्रीकी-अमेरिकी बता रहा था। उसने कहा कि वो हाशिए पर धेकेल जाने पर चुप नहीं रहेंगे। कई जगह प्रदर्शनकारियों में 200 से ज्यादा लोग देखे गए। अमेरिकी प्रशासन को आशंका है कि ट्रंप समर्थकों और हिलेरी समर्थकों में हिंसक टकराव भी हो सकता है। हिलेरी क्लिंटन को ओरेगॉन और कैलिफोर्निया में जीत मिली है लेकिन वो जीत के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोट नहीं पा सकीं।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी सभा में घुसा संदिग्ध, कहीं ये अलकायदा की साजिश तो नहीं ?
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse