Use your ← → (arrow) keys to browse
वीडियो में मिसाइल का लॉन्च करने वाले लॉचिंग व्हीकल भी दिखाए गए हैं। चाइना डेली की ओर से सोमवार को जानकारी दी गई कि इस एक्सरसाइज में शामिल दस्तों के पास कैमिकल, बॉयोलॉजिकल, सैटेलाइट की जासूसी करने वाले और इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से जुड़े हथियार शामिल थे।
चीन की रॉकेट फोर्स सेनाओं में मौजूद मिसाइल के बेड़ों को संभालने का काम करती है। रॉकेट फोर्स की मिसाइल ब्रिगेड के सैनिकों को वीडियो की फुटेज में ट्रेनिंग लेते हुए देखा जा सकता है। यह एक्सरसाइज स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों के दैरान की हो सकती है।
Use your ← → (arrow) keys to browse