डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पूरे अमेरिका हो रहा हैं विरोध प्रदर्शन

0
विरोध प्रदर्शन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अमेरिका के कई शहरों में लोग सड़कों पर उतरकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रंप के पुतले फुंके जा रहे हैं।

कई लोग ”नॉट माई प्रेसिडेंट यानी मेरे राष्ट्रपति नहीं हैं। के नारे लगा रहे हैं। कई लोग ट्रंप के पुतले जला रहे हैं। आठ नवंबर को हुए चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को हराकर ट्रंप अमरीका के 45वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। सत्ता के हस्तांतरण के लिए ट्रंप आज मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा से उनके दफ़्तर में मिलने वाले हैं। ओबामा और हिलेरी क्लिंटन दोनों ने बुधवार को जनता से अपील की थी कि वो ट्रंप को नेतृत्व का मौक़ा दें।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी अखबार में अपने लेख में पीएम ने चीन को दिखाए तेवर, पढ़ें क्या बोले मोदी

लेकिन इन दोनों की अपील के बावजूद कई शहरों में लोग ट्रंप को अमरीका के राष्ट्रपति के रुप में स्वीकार करने को तैयार नहीं दिख रहे हैं।न्यूयॉर्क में हज़ारों लोग ट्रंप टावर तक मार्च करते हुए गए और आप्रवासन, समलैंगिकों के अधिकार जैसे मुद्दों पर ट्रंप की नीतियों के ख़िलाफ़ नारे लगाए। न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ इस मामले में 15 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। विरोध प्रदर्शन ज़्यादातर जगहों पर शांतिपूर्ण रहे लेकिन कैलिफ़ोर्निया के ओकलैंड में कुछ प्रदर्शनकारियों ने दुकानों की खिड़की तोड़े और पुलिस पर पत्थर फेंके। पुलिस ने इसके जवाब में आंसू गैस के गोले छोड़े।

इसे भी पढ़िए :  ओबामा ने फिलिस्तीनी क्षेत्र में कॉलोनियों के निर्माण पर इजराइल की आलोचना की

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse