Use your ← → (arrow) keys to browse
ट्रंप के पुतले जलाए गए
लॉस एंजेल्स में प्रदशनकारियों ने मशहूर 101 फ़्रीवे को बंद कर दिया। शिकागो में लोगों ने ट्रंप टावर के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया और ”नो ट्रंप, नो केकेके, नो फ़ासिस्ट्स यूएसए” के नारे लगाए। वाशिंगटन में प्रदर्शनकारियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च का आयोजन करने वाले बेन विक्लर ने वहां मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग यहां इसलिए जमा हैं क्योंकि अंधकार की इस घड़ी में हम अकेले नहीं हैं। फ़िलाडेलफ़िया, बोस्टन, सिएटल और सैन फ़्रांसिस्को में भी भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Use your ← → (arrow) keys to browse