चुनाव जीतते ही ट्रंप ने लिया ‘यू-टर्न’, मुस्लिमों पर बैन लगाने का वादा वेबसाइट से हुआ गायब

0
डोनाल्ड ट्रंप
फाइल फोटो

नई दिल्ली। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पक्के राजनेता हैं, क्योंकि उन्हें यू-टर्न लेना अच्छे से आता है। चुनावी अभियान के दौरान वोटर्स को अपने पाले में करने के लिए ट्रंप कई बार अपने बयान से पलटियां मार चुके हैं, चाहे वह इराक हमले की बात हो, हिलरी क्लिंटन हों या फिर अवैध प्रवासियों का मुद्दा हो।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप लेते हैं ऐसी दवा जो लोगों को मानसिक बीमार बना देती है! वजह जानकर चौंक जाएंगे

ट्रंप द्वारा अपने वादों से यू-टर्न लेने का सिलसिला अभी भी जारी है। चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप के सबसे विभाजनकारी वादों में से एक ‘मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंध’ का नारा अचानक उनकी प्रचार वेबसाइट से गायब हो गया, लेकिन बाद में फिर से दिखने लगा।

पत्रकारों ने जब इस बारे में ट्रंप के ट्रंप के प्रचार स्टाफ से पूछा तो उन्होंने सफाई दी कि तकनीकी कारणों से यह संकल्प हट गया है, जल्द ही उसे फिर से पोस्ट कर दिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद यह पोस्ट फिर दिखने लगा।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बनने के तुरंत बाद अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालूंगा: ट्रंप

आपको बता दें कि यह संकल्प दिसंबर 2015 में कैलीफोर्निया के सेन बर्नार्डीनो में हुए आतंकी हमले के बाद पोस्ट किया गया था। इससे पहले ट्रंप ने जनसभाओं में यह बात कही थी और विरोध होने पर उस पर कोई सफाई नहीं दी थी। इसी के बाद दुनिया भर में ट्रंप का विरोध हुआ और अमेरिका में वोटों का ध्रुवीकरण हुआ।

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त अभ्यास के लिए पाकिस्तान पहुंची रूसी सेना