नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सरकारी स्कूल में समाज को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रायगढ़ के एक सरकारी स्कूल के एक टीचर ने स्कूल में पढ़ने वाली 6 छात्राओं के बाल ही काट दिए। पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नहरपाली शासकीय हाई स्कूल में छात्राओं को गणित पढ़ाने वाले शिक्षक पुष्पेंद्र पटेल ने आधा दर्जन छात्राओं से कहा करते थे कि तुम लोग पढ़ने नहीं, बल्कि फैशन करने के लिए स्कूल आती हो।
इस बात पर जब लड़कियों ने कोई जवाब नहीं दिया तो शिक्षक पुष्पेंद्र पटेल ने अपना आपा खो दिया और उसने जेब से कैंची निकालकर एक-एक कर छात्राओं के बाल काट दिए। मामला सामने के बाद स्कूल शिक्षा समिति हरकत में आई। वहीं छात्राओं के परिजन भी दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी टीचर ने कहा कि उसने पहले कई बार इन लड़कियों को चेतावनी दी, लेकिन लड़कियों ने उसकी बात नहीं मानी। उसने कहा कि स्कूल पढ़ाई के लिए होता है, लंबे बालों के दिखावे के लिए नहीं।