डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि बेटी न होती तो डेट करता, बेटी का जवाब जान कर चौंक जाएगें

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

चुनाव प्रचार के दौरान करी थी बेटी पर टिप्पणी
ivanka
राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार के दौरान ट्रंप और मशहूर रेडियो प्रस्तोता हावर्ड स्टर्न की करीब दो दशक पुरानी बातचीत के कुछ हिस्से मीडिया में आए थे जिनमें ट्रंप ने कई बार अपनी बेटी इवांका ट्रंप के फीगर पर टिप्पणी की थी। स्टर्न को दिए एक से ज्यादा इंटरव्यू में ट्रंप ने इवांका के बदन और उसके हाव-भाव पर चर्चा की। अक्तूबर 2006 में दिए एक इंटरव्यू में स्टर्न ने कहा कि इवांका पहले से ज्यादा कामुक लग रही है। अपनी बेटी के बारे में बातचीत करना चाह रहे ट्रंप ने स्टर्न को बताया कि उसने ‘इंप्लांट’ नहीं कराया है यानी शरीर का एक खास अंग अपने बदन में नहीं लगवाया है । ट्रंप ने यह भी कहा, ‘असल में वह हमेशा से कामुक रही है।’ ट्रंप के हवाले से कहा गया, ‘वह लंबी है, करीब 6 फुट लंबी है और वह गजब की खूबसूरत रही है।’ स्टर्न से ट्रंप ने एक खास उम्र के बाद महिलाओं को छोड़कर कम उम्र वाली महिलाओं के साथ इश्क लड़ाने पर भी बातचीत की।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप की पत्नी ने चुराए मिशेल ओबामा का भाषण

डोनाल्ड के दोनों बड़े बेटे भी ट्रंप के कारोबार से जुड़े हैं लेकिन इवांका को ट्रंप का “फेवरिट” माना जाता है। अमेरिका मीडिया के अनुसार ट्रंप परिवार के कारोबार में उनका सबसे अधिक दबदबा है। अमेरिकी अखबरा न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इवांका जितने अधिकार ट्रंप की किसी भी पत्नी या बड़े अधिकारी के पास नहीं रहे हैं। इवांका अपने नाम से जूतों, कपड़ों और हैंडबैंग के ब्रांड भी चलाती हैं। अपने पिता के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महिलाओं और नौजवानों से कहा था। अमेरिकी परिवारों को राहत की जरूरत है। इवांका ने कहा था कि पुरुषों और महिलाओं के लिए समान काम के लिए समान वेतन का समर्थन करती हैं। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं के बच्चे हैं उन्हें बढ़ावा देने के लिए विशेष नीतियां होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  तंजानिया में मिला लापता विमान MH- 370 का मलबा, मलेशिया ने की पुष्टि
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse