फ्रांस में नया इतिहास: 39 साल के इमैनुअल मैक्रों बने फ्रांस के सबसे यंग प्रेसिडेंट, PM मोदी ने दी बधाई

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

मैंक्रों की अजब प्रेम की गजब कहानी

दरअसल मैकरान जब किशोरावस्‍था में थे तो स्‍कूल में टीचर ब्रिगिट ट्रोगनेक्‍स से उनको प्रेम हो गया। उस वक्‍त ब्रिगिट की शादी हो चुकी थी और वह तीन बच्‍चों की मां थीं। जब मैकरान के पिता को यह बात पता चली तो उन्‍होंने ब्रिगिट से कहा कि जब तक उनका बेटा 18 साल का बालिग नहीं हो जाता तब तक वह उससे दूर रहें। लेकिन ब्रिगिट ने ऐसा वादा करने से इनकार कर दिया। उस वक्‍त मैकरान 16 साल के थे और ब्रिगिट उनकी ड्रामा टीचर थीं। उनके संबंध बने रहे।

इसे भी पढ़िए :  तालिबान की ये अपील सुनकर पूरी दुनिया हैरान हैं, आप भी सोच में पड़ जाएंगे

बाद में, आगे की पढ़ाई के लिए वह पेरिस चले गये। लेकिन, फोन ने इस दूरी को कम कर दिया। एमेनुअल ने इस संबंध में एक बार बताया था – उस दौर में हम घंटों फोन पर चिपके रहते थे। ब्रिगिट्टी ने उनके बारे में बताया – शादी के लिए मुझे तैयार करने में एमेनुअल ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखायी। उन्होंने धीरे-धीरे मुझे राजी किया। दोनों ने वर्ष 2007 में शादी की। फिलहाल, दोनों साथ में हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में बढ़ाई जाएगी हिंदू मंदिरों की सुरक्षा, 40 करोड़ का प्रोजेक्ट बनकर तैयार

शादी के बाद तमाम मैगजीनों समेत पूरे फ्रांस में उनकी अनोखी लव स्‍टोरी के किस्‍से बहुत मशहूर हुए। एक किताब ‘एमेनुअल मैकरान: ए परफेक्‍ट यंग मैन’ में इस किस्‍से को बखूबी पेश किया गया है। इस सूरतेहाल में यदि मैकरान चुनाव जीतते हैं तो ब्रिगिट फर्स्‍ट लेडी बने गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने कहा 'मिटाना होगा आतंकवाद का नामो निशान'

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse