हाल ही के दिनों में यूरोप मे हुए आतंकवादी हमलो ने सभी देशों की निदों को हराम कर रखा है। सभी देश सुरक्षा के इंतजाम को और पुख्ता करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में लंदन की गलियों में अब आतंकवादियों से हर तरीके से निपटने में सक्षम स्पेशल फोर्सेज को उतारा गया है। यह स्पेशल पुलिस अत्याधुनिक हथियारों से लैसे हैं। इव्हें समान्य गस्त के अलावा मोटरबाइक और स्पीड बोट से भी गस्त करने की इजाजत होगी। यह इजाजत इन्हें इसलिए मिली है ताकि इन्हें थेम्स नदी में भी तैनात किया जा सके।
इन सपेशल फोर्सेज के चेहरे मास्क से ढके होंगे ताकि इन्हें हमलावार पहचान ना सके और ये हर स्थिति से निपटने में सक्षम रह सकें। यह मास्क, इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह मास्क होने के साथ साथ सुरक्षाकर्मियों के चेहरे को सुरक्षा भी प्रदान करे।
ब्रिटिश सरकार की योजना है कि ऐसे कम से कम 1500 फोर्सेज लंदन की सुरक्षा के लिए तैनात किए जाए। हालांकि अभी 600 फोर्सेंज को ही ट्रेन किया जा सका है।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां पढ़े
http://www.dailymail.co.uk/news/article-3721270/Extra-armed-police-patrol-London-TODAY-attacks-Europe-amid-warnings-two-YEARS-train-officers-outside-capital.html?ito=social-facebook