आईएसआईएस की सहायता करने के आरोप में अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

0

आईएसआईएस का दायरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। अब तो अमेरिका में भी इसकी सहायता करने के जुर्म में लोगों को पकड़ा जा रहा है। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में एक पुलिस अधिकारी को आईएसआईएस की सहायता करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी न्यूज पेपर वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक वर्जिनिया निवासी 36 वर्षीय निकोलस यंग को पुलिस हेडक्वाटर से अरेस्ट किया गया है। यह शख्स अमेरिकी ट्रांसपोर्ट पुलिस विभाग में काम करता था। कोर्ट में बताया गया कि यंग ने इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के लिए कानून प्रवर्तन स्त्रोत कोड भेजा।
यह शख्स काफी पहले से एफबीआई के रडार पर था और जब यह कानूनी तौर पर पूरी तरह से गिरफ्त में आ गया तो इसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे भी पढ़िए :  ISIS के खिलाफ मिलकर लडेंगे भारत और मलेशिया