जहां ज्यादातर लोग अपने मोटापे से परेशान रहते है, और मोटापे को कम करने की हर मुमकिन कोशिश करते रहते हैं ताकी वे खुबसूरत लग सकें। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के केपटाउन में लेबलॉह नाम की एक एसी परंपरा होती है जिसमें माता-पिता अपनी 5 साल की बच्ची को मोटी बनाने के लिए फैट फार्म भेज देते हैं।
यहां तक की उन्हें मोटा बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जाते हैं। उन्हें बिना भूख के ठूंस-ठूंस कर खिलाया जाता है।शादी के लिए हर कोई छरहरे शरीर की लड़की को पसंद करता है। लेकिन यहां लोग मोटी लड़कियों को अपनी बहू बनाना पसंद करते हैं और साथ ही लोगों का मानना है कि लड़की जितनी मोटी होगी उतनी ही जगह उसे अपने पती के दिल में भी मिलेगी।