चीन को करारा जवाब, सरकार ने नहीं बढ़ाई चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि

0

नयी दिल्ली। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ का प्रतिनिधित्व कर रहे भारत में बसे तीन चीनी पत्रकारों की वीजा अवधि बढ़ाने से सरकार ने मना कर दिया है। यह जानकारी चीनी दूतावास के सूत्रों ने दी।

इसे भी पढ़िए :  '2030 तक भारत लगभग हर फील्ड में होगा दुनिया में नंबर वन'

तीन पत्रकारों का वीजा इस महीने के अंत में समाप्त हो रहा है। ये पत्रकार हैं शिन्हुआ के दिल्ली ब्यूरो के प्रमुख वू कियांग और मुंबई में दो संवाददाता तांग लू और मा कियांग। तीनों ने अपनी जगह नए लोगों के आने तक अपनी वीजा की अवधि बढ़ाने की मांग की थी।

इसे भी पढ़िए :  अब नहीं होगी भारत पाक क्रिकेट सीरीज़

हालांकि, दूतावास सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ने उनके अनुरोध को ठुकरा दिया है। दूतावास ने मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को भारत की चिट्ठी, पूछा POK को कब खाली कर रहे हो ?