FBI की ‘मोस्ट वॉन्टेड’ लिस्ट में यह भारतीय भी है शामिल

0
FBI
source: NBT

FBI ने मंगलवार को शीर्ष 10 वांछित अपराधियों की सूची में 26 वर्षीय एक भारतीय नागरिक को शामिल किया, जो अमेरिका में डंकिन डोनट्स रेस्ट्रॉन्ट की रसोई में कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद दो वर्ष पहले लापता हो गया था।

एफबीआई ने भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल नामक इस व्यक्ति की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए किसी भी सूचना देने के लिए 1,00,000 डॉलर की पेशकश की है। एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अपनी 21 वर्षीय पत्नी पलक को कई बार एक बड़ा चाकू घोपने वाले पटेल को सशस्त्र और अत्यधिक खतरनाक माना जाए। पलक 12 अप्रैल 2015 को मैरीलैंड, हनोवर में रेस्ट्रॉन्ट की रसोई में मृत पायी गई थी। दोनों पति-पत्नी डंकिन डोनट्स के कर्मचारी थे।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में पैसा खर्च करने के मामले में भारत तीसरे स्थान पर

 

भाषा की खबर के मुताबिक, स्पेशल एजेंट इनचार्ज ऑफ दि एफबीआई बाल्टीमोर फील्ड ऑफिस गोर्डन बी जॉनसन ने एक बयान में कहा, ‘भद्रेशकुमार पटेल की कथित अपराधों की अत्यंत हिंसक प्रवृति से उसे एफबीआई की टॉप टेन लिस्ट में स्थान मिला।’ पुलिस ने कहा कि भद्रेशकुमार मूल रूप से भारत के गुजरात राज्य का रहने वाला है और एक वीजा पर अमेरिका आया था लेकिन वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी और इस बात के कोई संकेत नहीं है कि वह कानूनी तौर पर देश छोड़ने में सक्षम था।

इसे भी पढ़िए :  चीन 2024 तक अंतरिक्ष स्टेशन वाला पहला देश बन जाएगा

 

जांचकर्ताओं का मानना है कि पलक भारत लौटना चाहती थी लेकिन उसका पति इसके खिलाफ था। एनी एरंडेल काउंटी के पुलिस प्रमुख टिम अल्टोमेयर ने एक बयान में कहा, ‘पलक पटेल की घरेलू हिंसा के नृशंस कृत्य के तहत हत्या की गई। भद्रेशकुमार को पकड़ने के कई प्रयास किए गए लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।’

इसे भी पढ़िए :  संयुक्त राष्ट्र महासभा की आमसभा की बैठक में नहीं जाएंगे मोदी !