चाइनीज़ सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरतंगेज़ वीडियो वाइरल हो रहा है, जिसमें ऑफिस का बॉस अपनी फीमेल एम्प्लाइज़ के साथ एक अजीब सा गेम खेल रहा है। इस गेम में बॉस अपनी फीमेल एम्प्लाइज़ को ‘लिप-टू-लिप पेन पास’ कर रहा है। इस गेम को खेलते वक़्त दौरान हाथों का सहारा नहीं लेना है। वीडियो को देख कर एक बार को आपको लगेगा कि वो लोग आपस में किस कर रहे हैं। सबसे पहले यह वीडियो एक चाईनीज़ वेबसाइट मियाओपाई पर पोस्ट की गयी थी। वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।