क्वेटा के बाद पाक को एक और झटका, ISIS ने कराया था क्वेटा हमला

0
फाइल फोटो

हमला एक जिम्मेदारी लेने वाले दो
क्वेटा, रायटर : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने सोमवार को क्वेटा अस्पताल पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पूर्व पाकिस्तान तालिबान से अलग हुए गुट जमात-उर-अहरार ने हमले की बात कही थी। यह संगठन पूर्व में आइएस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जता चुका है। हमले में 75 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकांश वकील थे। सरकार ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। मंगलवार को देश भर के वकील हड़ताल पर रहे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान में 'दंगल' का फैसला करेंगे शरीफ?

आइएस ने अपने मुखपत्र अमाक न्यूज एजेंसी के जरिये इसकी जिम्मेदारी ली है। इसके मुताबिक, आइएस के आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया। इससे पहले जमात-उर-अहरार के प्रवक्ता एहसानुल्ला एहसान ने बयान जारी कर हमला कराने की बात कही थी। इस संगठन को पिछले सप्ताह ही अमेरिका ने काली सूची में डाला था। सितंबर, 2014 में जमात-उर-अहरार ने पाकिस्तानी तालिबान के नेतृत्व को मानने से इन्कार करते हुए आइएस के प्रति निष्ठा जताई थी। 1मार्च, 2015 में आतंकी संगठन ने फिर से पाकिस्तान तालिबान के नेतृत्व को स्वीकार कर लिया था। बलूचिस्तान प्रांत के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बिलाल अनवर कासी की हत्या के विरोध में वकील अस्पताल में इकट्ठा हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  वैज्ञानिकों ने खोजा पृथ्वी की तरह एक और ग्रह, यहां सभंव होगा जीवन!