90वां जन्मदिन पर आए फिदेल कास्त्रो, क्यूबा का धन्यवाद किया, ओबामा की आलोचना की

0

 

दिल्ली

क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने अपने 90वें जन्मदिन पर क्यूबा के लोगों की शुभकामनाओं के लिए उनका आभार प्रकट किया और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की।

वह अपने जन्मदिन पर आयोजित समारोह में दिखाई दिए, लेकिन बोले नहीं। इस कार्यक्रम का सरकारी चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया।

उन्होंने कल अपने जन्मदिन पर सरकारी प्रकाशनों में लिखे लेख में कहा, ‘‘हाल के दिनों मेरे प्रति जो सम्मान, शुभकमाना और प्रशंसा दिखाई गई है उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हू। यह मुझे उन विचारों के साथ आगे बढ़ने की ताकत देता है जिनका मैं पार्टी सदस्यों और संबंधित संगठनों को भेजूंगा।’’ कास्त्रो ने कहा, ‘‘आधुनिक चिकित्सा तकनीकों ने मुझे ब्रह्मांड की छानबीन करने में मदद की है।’’ उन्होंने इस साल मई में हिरोशिमा की यात्रा के दौरान ओबामा की ओर से जापानी लोगों से माफी नहीं मांगने को लेकर उनकी आलोचना की।

इसे भी पढ़िए :  मैक्सिको में सदी के सबसे बड़े भूकंप की वजह से कम से कम 62 लोगों की मौत

फिदेल अप्रैल महीने से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे । वह कल हवाना के कार्ल मार्क्‍स थिएटर में बच्चों की थिएटर कंपनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान नजर आए ।

इसे भी पढ़िए :  जीत के बाद ट्रंप ने किया एलान, 'अमेरिका की आर्थिक विकास दर को दोगुना करेंगे'

उनके साथ क्यूबा के वर्तमान राष्ट्रपति एवं उनके भाई राउल तथा वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो भी थे ।

फिदेल पिछली बार 19 अप्रैल को क्यूबा की कम्यूनिस्ट पार्टी की बैठक के दौरान सार्वजनिक रूप से दिखे थे ।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना ने आतंकी हाफिज सईद की नजरबंदी को बताया राष्ट्रहित, कहा- हम भारत से नहीं चाहते युद्ध

उनके बारे में कहा जाता है कि वह हाल के वषरें में आंत की बीमारी से पीड़ित रहे हैं । लेकिन उनकी स्थिति के बारे में आधिकारिक तौर पर गोपनीयता रखी जा रही है।