सेल्फी बंदर ने ली, अब उस पर अधिकार किसका? जानिए कैसे बंदर की सेल्फी के कॉपीराइट का मामला सुलझा

0
बंदर (फ़ाइल पिक्चर)

सेल्फी बंदर ने ली, अब उस पर अधिकार किसका? जी हाँ बंदर की सेल्फी के कॉपीराइट का मामला अब सुलझा लिया गया हैं। अपीली अदालत के फैसले देने से पहले ही अटॉर्नी ने घोषणा कर दी है  कि सेल्फी तस्वीर के कॉपीराइट मामले का निबटारा हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान का ये लड़का दांतों से करता है हैरत-अंगेज कारनामा, देखिए वीडियो

जी हाँ इस समझौते के तहत, जिस फोटोग्राफर के कैमरे का इस्तेमाल तस्वीर लेने के लिए हुआ था उसने भविष्य में तस्वीरों से मिलने वाले राजस्व का 25 फीसदी अंश इंडोनेशिया में बंदरों की विशेष प्रजाति के संरक्षण का काम करने वाली धर्मार्थ संस्थाओं को देने पर सहमति जताई है। प्राणी-अधिकार समूह के वकीलों ने कल यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  वेंगा की भविष्यवाणी- ओबामा अमेरिका के आखिरी राष्ट्रपति! ज्यादातर भविष्यवाणियां हुई हैं सच

Click here to read more>>
Source: zee news