मिडकैप स्टॉक्स ने इस साल बढ़िया रिटर्न दिया है। सीएलएसए का मानना है कि मिडकैप और लार्ज कैप स्टॉक्स के बीच वैल्यूएशन गैप रेकॉर्ड लेवल पर चला गया है। अब लार्ज कैप स्टॉक्स अधिक फेवरेबल लग रहे हैं। ब्लूचिप कंपनियों में हमें फाइनैंशल्स और कन्ज्यूमर डिसक्रिशनरी कंपनियां पसंद हैं। आईटी स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो पर ट्रेड कर रहे हैं।
अगर आप पिछले 5-10 साल के एव रेज वैल्यूएशन को देखें तो ये करीब-करीब उसी लेवल पर मिल रहे हैं। हालांकि, आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि पहले की तुलना में आईटी कंपनियों की ग्रोथ काफी कम हो गई है। डॉलर में आईटी कंपनियों की ग्रोथ 7-8 पर्सेंट रह गई है। अगर आईटी कंपनियों के हक में अमेरिकी इलेक्शन का नतीजा नहीं आता है तो हम इनमें 12 से 24 महीनों के लिए निवेश की सलाह देंगे। हालांकि, आपको आईटी स्टॉक्स से बहुत ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।