ओबामा 8 साल तक रहे अमेरिका के राष्ट्रपति, पर नहीं रखा पाकिस्तान की सरज़मीं पर कदम, जानिए क्यों

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाकिस्‍तान के पत्र सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, “प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्‍तान की यात्रा पर निमंत्रित किए जाने पर, ट्रंप ने कहा कि वह ऐसे शानदार देश, जो शानदार लोगों की जगह हो, आना जरूर पसंद करेंगे।” व्‍हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा कि ‘अपने राष्‍ट्रपति काल के दौरान एक समय’ ओबामा ने पाकिस्‍तान जाने की इच्‍छा जाहिर की थी। लेकिन “कई कारणों की वजह से, जो कुछ पिछले आठ सालों में काफी समय तक दोनों देशों के बीच जटिल रिश्‍तों से जुड़े थे, राष्‍ट्रपति ओबामा अपनी इच्‍छा पूरी नहीं कर सके।”

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने जारी किए ओसामा बिन लादेन की मौत से जुड़े अंतिम दस्तावेज

 

व्‍हाइट हाउस प्रेस सचिव ने इस बात को स्‍वीकार किया कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति को पाकिस्‍तान की कूटनीतिक यात्रा के लिए कभी सही समय नहीं मिला।

इसे भी पढ़िए :  विश्व युद्द की तैयारी कर रहा है रूस! पुतिन ने छुट्टी मना रहे सभी अधिकारियों को वापस बुलाया, सीरिया से शुरू होगा युद्ध

 

वाशिंगटन इस बात से नाखुश है कि इस्‍लामबाद अपने यहां पैदा हुए आतंकी नेटवर्कों जैसे- हक्‍कानी नेटवर्क, मसूद अजहर और हाफिज सईद पर कार्रवाई नहीं करता। इस साल मई में अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजें‍टेटिव्‍स ने पाकिस्‍तान को दी जाने वाली सैन्‍य सहायता पर प्रतिबंध बढ़ाने के लिए वोट किया था। सदन ने कहा था कि वह हक्‍कानी नेटवर्क पर इस्‍लामाबाद द्वारा कार्रवाई की असफलता से निराश है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी, 8 लोगों की मौत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse