पंजाब का बठिंडा शहर उस वक्त खूनी वारदात से थर्रा उठा जब एक शादी समारोह में भरे स्टेज पर, सैंकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में एक डांसर को गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया। इस डांसर की खता सिर्फ इतनी थी कि इसने एक शराबी और मनचले के साथ डांस करने से मना कर दिया था। लेकिन बेचारी को शायद नहीं मालूम था कि ये इनकार उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा गुनाह बन जाएगा, जिसके गुनाह की कीमत उसे अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ेगी।
वारदात मौड़ मंडी के आशीर्वाद पैलेस में हुई। डांसर कुलविंदर कौर डांस कर रही थी, उसके साथ 4 और लड़कियां भी डांस कर रही थी। उसी दौरान बिल्ला नाम का एक युवक रिवॉल्वर से गोली चलाने लगा। डांसर का पति युवक को रोकने भी आया लेकिन वो नहीं माना और फायरिंग करता रहा। इसी दौरान एक गोली कुलविंदर को लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि डांसर ने अपने साथ डांस करने से मना किया तो वह गुस्से में आ गया और स्टेज पर ही हवाई फायरिंग करने लगा।
जैसा कि तस्वीरों में दिख रहा है, इसी दौरान स्टेज के सामने बैठे एक शख्स ने डबल बैरल बंदूक से डांसर कुलविंदर कौर की ओर फायर की तो कुलविंदर के सिर में लग गई और वह स्टेज पर ही गिर पड़ीं। इसके बाद उसकी मौत गई। कुलविंद दो माह की गर्भवती थीं।
इसी बीच पुलिस ने कहा है कि मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उनमें एक आरोपी युवक के दो दोस्त और बैंक्वेट हॉल का मालिक है। घटना के बाद से मुख्य आरोपी फरा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मुख्य आरोपी समेत चारों के खिलाफ हत्या मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद आस पास के इलाके आर्केस्ट्रा विरोध प्रदर्शन किया और भटिंडा के सरकारी अस्पताल के सामने रोड जाम किया।
कानूनन शादी समारोह में हथियार लेकर जाना वैध नहीं है. हरियाणा के करनाल शहर में पिछले महीने घटी इसी तरह की एक घटना में शादी समारोह में पहुंची स्वयंभू संत, साध्वी देव ठाकुर और उनके साथियों की फायरिंग की वजह से एक महिला की मौत हो गई थी और दो अन्य जख्मी हो गए थे.