GOOGLE भी मना रहा है भारत का गणतंत्र दिवस, डूडल पर दिखा राजपथ

0
GOOGLE

नई दिल्ली: पूरा भारत आज 68वां गणतंत्र दिवस मना रहा है और इस उत्सव में GOOGLE भी शामिल है। GOOGLE डूडल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक खास तरह का डूडल बनाया है, जो 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को समर्पित है।

इसे भी पढ़िए :  इजराइल मामला: ब्रिटन ने खुद को इस मुद्दे पर अमेरिका से अलग किया

आज के दिन ही 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया था, जिसके उपलक्ष्य में देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस मौके भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सुबह 10 बजे झंडा फहराएंगे और इसके बाद राजपथ पर झांकी निकाली जाएगी। इस झांकी में देश की ताकत और एकता का समागम देखने को मिलता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली जाने वाली झांकियों में जल, थल और वायु सेना की टुकड़ी अपने जौहर और ताकत को दिखाती है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान का अलग-थलग पड़ना प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की निजी विफलता :विपक्ष

इस साल 68वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस एच।एच। मोहम्मद बिन जायद मौजूद रहेंगे। देश भर के राज्यों में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  तुर्की में 3 महीने के लिए आपातकाल लगा