गजब: 10 लाख रुपये में बिकी कपिल की साइकिल

0
कपिल
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुंबई: लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक्शन स्टार जैकी चैन और अभिनेता सोनू सूद जिस साइकिल पर बैठकर पहुंचे, वह शो में ही 10 लाख रुपये में बिकी। सेट से एक सूत्र ने कहा, “जैकी और सोनू एक साइकिल पर बैठकर सेट पर पहुंचे। सोनू साइकिल चला रहे थे और जैकी पीछे बैठे थे। मनोरंजन के बीच कपिल शर्मा ने चैरिटी के लिए साइकिल को नीलाम करने के लिए बोली लगाई।”

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान और स्वामी ओम पर अश्लीलता और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, कोर्ट में केस दर्ज

सूत्र ने बताया, “निलामी के बीच दर्शकों से शेख फाजिल ने साइकिल 10 लाख रुपये में खरीदी।” जैकी और सोनू आगामी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रचार के लिए शो के सेट पर पहुंचे थे। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हालिया भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच तीन फिल्म समझौतों पर करार किया गया था और ‘कुंग फू योगा’ इसी का हिस्सा है।

इसे भी पढ़िए :  आईटम गर्ल संभावना सेठ कर रही हैं शादी, जानिए कौन है इनका दूल्हा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse