ग्वादर पोर्ट शुरू होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, पाकिस्तान विदेशी निवेशकों को उच्च दर्जे की सुरक्षा और उनके अनुकूल काम की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के अनुसार यह मार्ग शुरू हो जाने से सऊदी अरब से चीन द्वारा आयात किया जाने वाला तेल शंघाई शहर में महज 12 दिन में पहुंच सकेगा जबकि पहले यह 25 से 30 दिन में पहुंचता था।
46 अरब डॉलर वाले चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के वैस्ट रूट से एक्सपोर्ट के लिए चीनी सामानों का पहला जखीरा रविवार को ही ग्वादर पोर्ट पहुंचा। अगले 24 घंटों में एक और जहाज पहुंचने वाला है। 3218 किमी लंबे इस कॉरिडोर का पहला फेज दिसंबर तक बन जाएगा। पूरा कॉरिडोर बनने में 3 साल लगेंगे।
चीन दुनिया में क्रूड ऑयल का सबसे बड़ा इम्पोर्टर है। अभी चीन आने वाला 80% क्रूड ऑयल मलाका खाड़ी से होते हुए शंघाई पहुंचता है। करीब 16 हजार किमी का सफर तय करने में जहाजों को 3 माह लगते हैं, लेकिन अब यह दूरी 5 हजार किमी तक घट जाएगी।