जमात उद दावा प्रमुख एवं मुंबई आतंकी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद ने कश्मीर मुद्दे पर अपनी सरकार को ही आड़े हाथ लिया है। हाफिज सईद ने कश्मीर में कथित उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति फीकी प्रतिक्रिया देने को लेकर नवाज शरीफ सरकार की आलोचना की है।
हाफिज सईद ने कहा है कि घाटी के लोगों को पाकिस्तान का पूर्ण व्यावहारिक सहयोग चाहिए। सईद ने जमात उद दावा के मुख्यालय मस्जिद ए कदीस में शुक्रवार की नमाज के पहले कहा, “कश्मीर में उत्पीड़न को लेकर भारत के प्रति पाकिस्तान सरकार की प्रतिक्रिया फीकी रही है। ऐसा कर वह उत्पीड़ित कश्मीरियों के मामले की पैरवी नहीं कर रही है।’
उसने कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी सरकार के अन्य सदस्यों द्वारा कश्मीरियों के बयान के पक्ष में दिये गये एक या दो बयानों का मूल्य नहीं है। इसके बदले उन्हें पूर्ण व्यावहारिक सहयोग की जरूरत है। उड़ी हमले की प्रतिक्रिया में LoC पार भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है।
जमात-उद-दावा और लश्कर जैसे आतंकी संगठन लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को तेज करने की धमकी दे रहे हैं। पाकिस्तानी सरकार भी कश्मीर विवाद का रणनीतिक इस्तेमाल की कोशिश में जुटी है। एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना भी इसका माकूल जवाब दे रही है।