ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह अयोग्य हैं: हिलेरी

0
हिलेरी क्लिंटन

 

दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप की विभिन्न नीतियों की आलोचना करते हुए कहा है कि ट्रंप अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए पूरी तरह अयोग्य और अनुपयुक्त हैं।

हिलेरी ने ट्रंप के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘वह :ट्रंप: अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए स्वाभाविक तौर पर अनुपयुक्त और पूरी तरह अयोग्य हैं।’’ टंपा में मतदाता पंजीकरण रैली को संबोधित करते हुए हिलेरी ने ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास बड़ी कंपनियों, करोड़पतियों और वॉल स्ट्रीट के धन प्रबंधकों को खरबों की कर कटौती देने के प्रस्तावों के अलावा अन्य नीतिगत प्रस्तावों का अभाव है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय एथलीट्स को अमेरिकी वीज़ा देने से इनकार, ट्रंप की वीज़ा नीति आई आड़े

हिलेरी ने अमेरिका के लिए ट्रंप के खतरनाक नजरिए का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी विभाजनकारी नीतियां अमेरिका को देश के भीतर और बाहर खतरे में डाल देंगी।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप को बढ़ावा देने के लिए ओबामा ने रिपब्लिकन पार्टी पर किया बड़ा हमला

उन्होंने कहा कि ट्रंप के पास आईएसआईएस से निपटने की कोई योजना नहीं है और उन्होंने अमेरिकी सेना का अकसर अपमान किया है।

इसे भी पढ़िए :  ISIS का खुलासा: बर्लिन के क्रिसमस बाजार में इस्लामिक स्टेट ने कराया था ट्रक से हमला

उन्होंने कहा, ‘‘उनका पूरा अभियान उन लोगों का अपमान करने पर केंद्रित रहा है जिन्होंने हमारे अमेरिकी मूल्यों की सुरक्षा के लिए वर्दी पहनी है। जो व्यक्ति हमारे सैनिकों के बारे में इतना गलत हो, उसे हमारे कमांडर-इन-चीफ के रूप में सेवाएं देने का कोई अधिकार नहीं है।’’