न्यूयॉर्क में मौलवी समेत दो की गोली मारकर हत्या

0
मौलवी

न्यूयॉर्क में एक मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि हमले की पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस के मुताबिक हमलावर ने काफी नजदीक से दोनों के सिर में गोली मार दी। मृतक इमाम क्वीन्स के पास ओजोन पार्क की एक मस्जिद के मौलवी थे।

इसे भी पढ़िए :  धरी रह गई अमेरिका की चेतावनी, उत्तर कोरिया ने किया एक और मिसाइल परीक्षण

गोली लगने के बाद इमाम मौलामा अकोनजी और दूसरे व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया। न्यूयॉर्क डेप्युटी कमिश्नर ऑफिस के प्रवक्ता ने बताया कि जमैका अस्पताल के डॉक्टरों ने 55 साल के इमाम को मृत घोषित कर दिया। बाद में इलाज के दौरान दूसरे व्यक्ति (64 साल) की भी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि अबतक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं पाई है। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे ऐसा लगे कि धार्मिक विश्वास की वजह से हत्या की गई हो। हमलावर ने पीछे से दोनों पर हमला बोला था। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गया।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय मूल के व्यक्ति पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोप

वहीं न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक जिस मस्जिद के पास वारदात हुई वह बांग्लादेशी मूल के प्रवासियों की है। न्यू यॉर्क में बांग्लादेशी मुस्लिम समुदाय के लोग इस हत्याकांड के विरोध में एक रैली का आयोजन किया है। मस्जिद के एक सदस्य मिल्लत उदीन ने इस हत्याकांड को हेट क्राइम के तौर पर लेने का आग्रह किया है। रैली में जमा हुई मुस्लिम समुदाय की भीड़ ने ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे भी लगाए।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय समुदाय के मांग पर अमेरिका दिवाली पर डाक टिकट जारी करेगा