हो गई ISIS के खात्मे की शुरूआत !

0
4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

 

 मोसुल शहर

ISIS को मोसुल से खदेड़ने का असर यह भी होगा कि सीरिया और तुर्की में उनकी सक्रियता कम होगी। तेल के कुएं हाथ से निकलने पर उनकी फंडिंग का एक बेहद खास जरिया भी बंद हो जाएगा। मोसुल पर अगर ISIS का नियंत्रण खत्म हो गया, तो हथियारों की सप्लाइ, रसद और बाकी सामानों की खेप पाने के उनके रास्ते भी बेहद तंग हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  उत्तर प्रदेश में साधुओं के वेश में हमले की तैयारी में आतंकी

ISIS के कब्जे से पहले मोसुल की सांस्कृतिक विरासत काफी मजबूत थी। इतने समय तक नृशंस यातनाएं झेलकर अब इस शहर का क्या हाल हुआ है, इसकी ठीक-ठीक तस्वीर तो तभी मालूम चलेगी, जब मोसुल से ISIS को खदेड़ दिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  इंडोनेशिया में नौका में आग लगने से 23 की मौत, 17 लापता

 

 

4 of 4Next
Use your ← → (arrow) keys to browse