भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाने वालों पर भी बहुत अत्याचार किया जाता है। आज की तारीख में शहर की आबादी घटकर करीब 10 लाख रह गई है। इन लोगों को ISIS के अत्याचार से मुक्ति दिलाना भी काफी अहम होगा। हालांकि एक संभावना यह भी है कि युद्ध में ISIS इन लोगों को अपनी ढाल बना सकता है।
मोसुल की भौगोलिक स्थिति भी उसे काफी अहम बनाती है। सीरिया और तुर्की की सीमा के पास बसा यह शहर कारोबार और व्यापार के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इराक के तेल कुओं में से कुछ सबसे बड़े कुएं मोसुल के पास हैं। इतना ही नहीं, तुर्की की ओर जाने वाली एक तेल पाइपलाइन भी मोसुल के पास है।