हो गई ISIS के खात्मे की शुरूआत !

0
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse

हमला

भागने की कोशिश करते हुए पकड़े जाने वालों पर भी बहुत अत्याचार किया जाता है। आज की तारीख में शहर की आबादी घटकर करीब 10 लाख रह गई है। इन लोगों को ISIS के अत्याचार से मुक्ति दिलाना भी काफी अहम होगा। हालांकि एक संभावना यह भी है कि युद्ध में ISIS इन लोगों को अपनी ढाल बना सकता है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति के बेटे को कुत्ते ने काटा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत

मोसुल की भौगोलिक स्थिति भी उसे काफी अहम बनाती है। सीरिया और तुर्की की सीमा के पास बसा यह शहर कारोबार और व्यापार के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इराक के तेल कुओं में से कुछ सबसे बड़े कुएं मोसुल के पास हैं। इतना ही नहीं, तुर्की की ओर जाने वाली एक तेल पाइपलाइन भी मोसुल के पास है।

इसे भी पढ़िए :  सात सैनिकों की मौत से बौखलाए नवाज शरीफ, कहा- हमारे संयम को कमजोरी न समझे भारत
3 of 4
Use your ← → (arrow) keys to browse