बड़ी खबर : ISIS चीफ़ बगदादी ने मानी हार, अपने लड़ाकों से कहा ‘या तो लौट जाओ या खुदकुशी कर लो

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अभी यह साफ नहीं है कि बगदादी खुद मोसुल में मौजूद है या नहीं। आपको बता दें कि मोसुल में ही एक मस्जिद के अंदर बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित किया था। उसके कब्जे में पूर्वी सीरिया और उत्तरी इराक का एक बड़ा हिस्सा भी था। अब स्थिति यह है कि इराक में मोसुल के अलावा सभी जगहें ISIS के हाथ से निकल चुकी हैं। मोसुल में हारने के बाद इराक में उसके पास कोई ठिकाना नहीं बचेगा। उम्मीद है कि सीरिया स्थित रुक्का में भी बहुत जल्द उसे हार का सामना करना पड़ेगा। इराक में लड़ रहे ISIS के कई आतंकवादी सीरिया के उन इलाकों की ओर भाग रहे हैं जहां अब भी ISIS का नियंत्रण है।’

इसे भी पढ़िए :  अब अफगानिस्तान में भी आतंकी हमले करवा रहा है हाफिज सईद
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse