जानिए क्यों अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में होने वाली रैली को रद्द किया गया?

0
अमेरिका के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में होने वाली रैली को रद्द

अमेरिका के प्रतिष्ठित सार्वजनिक कॉलेजों में से एक टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी ने सप्ताहंत में वर्जिनिया में हुई घातक हिंसा को लेकर प्रतिष्ठित कॉलेजों में होने वाली रैली को रद्द कर दिया है। यह रैली अगले माह टेक्सास यूनिवर्सिटी के कैंपस में होनेवाली थी। इस रैली का आयोजन श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने के लिए किया गया था। इस रैली का आयोजन11 सितंबर को होने वाली थी। इस रैली में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले नेता रिचर्ड स्पेंसर का भाषण होना था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के बुरे दिनों की शुरूआत, अमेरिका का पाक संसद के डिप्टी चेयरमैन को वीजा देने से इनकार

स्पेंसर शनिवार को शार्लोट्सविले में आयोजित उस रैली के प्रमुख व्यक्तियों में से एक थे जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोग एकत्रित हुए और जिसमें हुई हिंसा के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  300 साल पहले डूबे एक जहाज के मलबे से बरामद हुई रहस्यमयी चीजें

यूनिवर्सिटी ने इस कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला तब लिया जब यह सामने आया कि आयोजक इस कार्यक्रम को आज शार्लोट्सविले, कल टेक्सास ए एंड एम के तौर पर प्रचारित कर रहे है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में आतंकवाद पर पाक की निंदा वाली याचिका पर रिकार्डतोड़ हस्ताक्षर, सरकार चर्चा को मजबूर

Click here to read more>>
Source: ndtv india