मॉस्को। कभी कभी एक जिद सभी पर भरी पड़ जाती है।ऐसी ही एक जिद यहां के एयरपोर्ट पर देखने को मिली। यहां से एक महिला, ब्लादिवोस्ताक जाने वाली फ़्लाइट में बैठी।विमान उड़ान भरने को तैयार था।तभी उस महिला ने विमान में जोर जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। जब उससे वजह पूछी गई तो उसने पति से तलाक की इच्छा जताई, और उसे विमान से नीचे उतारने को कहा।पहले तो सभी को यह एक मजाक लगा। फिर जब महिला अपनी जिद पर अड़ गई तो सभी हैरान हो गए।उसका कहना था कि वह पति को तलाक दिए बिना सफ़र नहीं करेगी।इस पर चालक दल सदस्य और अन्य यात्री उसे समझाने में जुट गए।यह सिलसिला सात घंटे तक चला,लेकिन वह नहीं मानी और आखिर में उसे विमान से नीचे उतारना पड़ा।उसके कारण 90 यात्रियों को ले जा रहा ये विमान करीब 7 घंटे के देरी रवाना हो सका।