मेक्सिको में 24 घंटे में भारी विनाश, अब तक 38 लोगों की मौत

0

पेबला :मेक्सिको: आठ अगस्त :एएफपी: भीषण तूफान अर्लट के बाद मेक्सिको में हुए भूस्खलन में कम से कम 38 लोग मारे गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।

राज्य सरकार ने रविवार को कहा कि मेक्सिको के मध्य पेबला राज्य में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए जिस वजह से 28 लोग मारे गए हैं। इनमें से कम से कम 15 लोग नाबालिग हैं।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान ने बिहार को दिया 25 लाख रुपए का चेक

राज्य के गवर्नर ने कहा कि पूर्वी राज्य वेराक्रूज में ऐसी ही परिस्थितियों में 10 अन्य लोग मारे गए।

पेबला की सरकार ने कहा कि हुआउचिनांगो शहर में आम तौर पर जितनी बारिश पूरे महीने में होती है, वह महज पिछले 24 घंटे में हो गई है।

इसे भी पढ़िए :  एफबीआई कर्मचारी ने कुबूला चीन के लिए जासूसी करने का जुर्म

सरकार ने कहा कि पहाड़ टूटा और वह पास के गांव पर जा गिरा। इस घटना में आठ नाबालिगों समेत 11 लोग मारे गए।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने ISIS के खिलाफ किया अपने सबसे बड़े बम का इस्तेमाल, 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब' के बारे में ये बातें जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

पेबला में मूसलाधार बारिश के कारण लगभग 200 लोग बेघर हो चुके हैं। वेराक्रूज में नदियां बारिश के पानी के कारण भर गई हैं और दर्जनों परिवारों को निकाला गया है।