भारतीय मूल की महिला बनी लंदन की एक और डिप्टी मेयर

0

 

दिल्ली

भारतीय मूल की समाजसेवी शरली रोड्रीग्स को पर्यावरण और उर्जा के लिए लंदन के मेयर सादिक खान का डिप्टी नियुक्त किया गया है।

शरली एक गैर लाभकारी कंपनी की स्थापना के लिए जिम्मेदार होंगी जिसका लक्ष्य पुनर्चक्रण दर को बढ़ाना और कम कार्बन वाली उर्जा पैदा करना है।

इसे भी पढ़िए :  डॉन के घर में छाया मातम, पाकिस्तान में दाउद के भाई की मौत

खान ने पिछले हफ्ते एक बयान में कहा कि शरली अपने साथ ज्ञान और अनुभव का एक खजाना लेकर आई हैं और वह लंदन को एक स्वच्छ और हरित शहर बनाने के मेरे एजेंडा के लिए वह उपयुक्त व्यक्ति हैं।

इसे भी पढ़िए :  ग्वादर बंदरगाह पर घर में ही घिरा पाकिस्तान

इंदौर में जन्में राजेश अग्रवाल को पिछले हफ्ते कारोबार प्रभारी बनाये जाने के बाद शरली खान की टीम में शामिल होने वाली भारतीय मूल की दूसरी डिप्टी मेयर हैं।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाक क्रिकेट मैच से पहले लंदन में आतंकी हमला, 6 की मौत, 20 घायल, पुलिस फायरिंग में हमलावर भी ढेर