ओबामा की बड़ी बेटी मालिया का सेक्सी डांस देखा आपने ? देखिए वीडियो

0

शिकागो। अमेरिकी प्रेसिडेंट ओबामा की बड़ी बेटी मालिया अपने होमटाउन शिकागो में फ्रेंड के साथ वीकेंड एन्जॉय करती दिखीं। वो लोलापलोजा म्यूजिक फेस्टिवल में पहुंची थी। यहां उन्होंने रैपर ब्रेसन टीलर की परफॉर्मेंस का मजा लिया। इस फेस्टिवल की उनकी फोटोज सामने आई हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट से जुड़े 68 मलेशियाई नागरिकों के पासपोर्ट रद्द

मालिया अपने फ्रेंड के साथ गुरुवार को अपने सीक्रेट सर्विस गार्ड्स के साथ फेस्टिवल में पहुंची थीं। यहां उन्होंने फ्रेंड्स के साथ रविवार तक फेस्टिवल एन्जॉय किया और डांसिंग का मजा लिया। इसके अलावा वो गुरुवार रात को भी नॉर्वे के डीजे कैशमेयर कैट की परफॉर्मेंस के दौरान भी देखी गईं। लोलापलोजा में मालिया की ये पहली ट्रिप नहीं है। 2014 में भी वो इस फेस्टिवल का हिस्सा बनीं थीं। 18 साल की मालिया अभी हाईस्कूल ग्रैजुएट हुई हैं। उन्होंने एक साल का ब्रेक ले रखा है।  2017 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से वो पढ़ाई का नया साल शुरू करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  पेरिस समझौते पर भारत की सहमति से खुश हुए ओबामा, थपथपाई पीएम मोदी की पीठ