ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी सिडनी के मेरीलैंड्स पुलिस स्टेशन पर हमला करने के जुर्म में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
ख़बर है कि, हमलावर ने पुलिस स्टेशन की अंडरग्राउंड कार पार्किंग में कार को घुसा दिया। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस के अनुसार घटना शाम 7 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय) की है। आरोपी को इसके करीब एक घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
रेस्क्यू और बॉम्ब डिसपोजल स्कॉयड की इकाई मौके पर पहुंच कर कार की जांच कर रही है।
दो प्रत्यक्षदर्शियों ने अंग्रेजी अखबार गार्डियन ऑक्ट्रेलिया को बताया है कि पुलिस ने मेरीलैंड्स रोड को बंद कर दिया है। घटना स्थल से जलने की बू आ रही है। किसी को भी उधर से जाने नहीं दिया जा रहा है। सभी दुकाने बंद करा दी गई है। और लोगों को वहां से जाने के लिए कहा गया है।