राजनीतिक चोला पहनकर आतंक फैलाने की फिराक में हाफिज सईद, PAK चुनाव आयोग से साधा संपर्क

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

आतंकी संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टर माइंड हाफिज सईद की नजरबंदी के बाद पाकिस्तानी आतंकी संगठनों ने अपनी संस्थाओं के नाम बदल दिए हैं। यही नहीं हाफिज की गैरमौजूदगी में आतंकी संगठन जेयूडी का काम उसका बेटा तल्हा सईद देख रहा है। हाफिज सईद के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ तल्हा सईद के सिर पर है। आईएसआई चाहती है कि हाफिज सईद भले नजरबंद रहे, लेकिन उसकी गैरहाजिरी में आतंकवादी गतिविधियां और आतंकवादी भर्ती सहित फंड रेजिंग का काम तल्हा खुद संभलाता रहे।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को झटका, यूएन ने कहा जम्मू कश्मीर नहीं है हमारे एजेंडे का हिस्सा

पढ़िए कैसे लोगों को भड़काता है तल्हा सईद ?

इसी तल्हा सईद ने 5 फरवरी को लाहौर के नसीर बाग में बुलाई गई रैली में बुरहान वानी और दाऊद इब्राहिम के लिए नारे लगवाए थे। तल्हा सईद ने नारों में- चाहे गोली मारो- आजादी, चाहे डंडे मारो- आजादी, हम फिर भी लेंगे- आजादी, पुलिस बनोगे- ना भाई ना, एसपी बनोगे- ना भाई ना, टीसी बनोगे- ना भाई ना, वकील बनोगे- ना भाई ना, जज बनोगे- ना भाई ना, बुरहान बनोगे- हां भाई हां!!, दाऊद बनोगे- हां भाई हां!!’ तल्हा सईद लंबे समय से पाकिस्तान में रैलियां करके लोगों को भड़काता है। साथ ही वो पीओके में कई आतंकवादी कैंप भी चलाता है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को पटखनी देना के लिए पीएम मोदी ने चली यह सुपर चाल!

नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें – भारत के खिलाफ ज़हर उगलता हाफिज सईद

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse