Use your ← → (arrow) keys to browse
लीवा ने कहा कि उन्हें दूसरे गांव से 16 से 18 वर्ष की पांच लड़कियों के साथ रेप की खबरें मिली हैं, जिन्हें 25 अक्टूबर को अंजाम दिया गया। वहीं 20 अक्टूबर को एक अन्य गांव में 2 लड़कियों के साथ रेप हुआ। 25 अक्टूबर को बर्मा ह्यूमन राइट्स नेटवर्क (BHRN) ने एक बयान जारी कर कहा कि सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद से मॉन्गडॉ के लोगों द्वारा करीब 10 रेप के मामलों पर चिंता जारी की। इन 10 महिलाओं में एक तीन महीने की गर्भवती थी, जिसका गर्भ रुक न सका और गर्भपात हो गया।
BHRN के यू क्यॉ विन ने कहा, ‘सरकार अंतरराष्ट्रीय कानून का जानबूझकर उल्लंघन कर रही है और विश्व को किए वादे को ताक पर रख अपराध कर रही है।’ विन ने एंड सेक्सुअल वायलेंस इन कॉन्फ्लिक्ट (विद्रोह या युद्ध के दौरान सेक्स संबंधी हिंसा को खत्म करना) के प्रति प्रतिबद्धता की ओर इशारा करते हुए ऐसा कहा।
Use your ← → (arrow) keys to browse