एक तरफ जहां देश की रक्षा का जिम्मा सुरक्षाबलों के कंधों पर है, वहीं दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने ही महिलाओं के साथ रेप की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खबर म्यांमार के राखीन प्रांत की है जहां सुरक्षाबलों द्वारा दर्जनों महिलाओं से रेप का मामला सामने आया है। मानवाधिकार समूहों के मुताबिक ये घटनाएं राखीन प्रांत में अक्टूबर में मुसलमानों के विरुद्ध हिंसा पर काबू पाने के लिए सुरक्षाबलों को भेजे जाने के बाद से सामने आ रही हैं।
रोहिंग्या राइट्स ऑर्गनाइजेशन के अराकन प्रॉजेक्ट के डायरेक्टर क्रिस लीवा ने कहा, ’19 अक्टूबर को एक ही गांव की करीब 30 मुस्लिम महिलाओं के साथ सुरक्षाबलों द्वारा रेप किए जाने की खबर है।’ म्यांमार टाइम्स के मुताबिक, ‘इस इलाके में सख्त सैन्य प्रबंधों के तहत अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी संस्थाओं को भी बंद रखा गया है, इसलिए मामले की पुष्टि करना संभव नहीं हो पाया।’
अगली स्लाइड में पढ़े 2 लड़कियो से भी किया गया रेप।