म्यांमार सेना के लापता विमान का मलवा मिला, सभी 116 लोगों के मारे जाने की आशंका

0
म्यांमार

116 से ज्यादा लोगों को लेकर जा रहे म्यांमार सेना के विमान का मलबा अंडमान सागर में मिला है। न्यूज एजंसी एएफपी ने एक म्येइक शहर के पर्यटन अधिकारी नैंग लिन जॉ के हवाले से कहा, ”हमें विमान के टुकड़े दवेई शहर से 218 किलोमीटर दूर समुद्र में मिले हैं।” एयरफोर्स के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नौसेना के राहत पोत ने विमान के टुकड़ों का पता लगाया। मिलिट्री कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लांग के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ”विमान के दवेई शहर से 20 मील पश्चिम पहुंचने के बाद 1.35 बजे अचानक संपर्क टूट गया था।’ कार्यालय के अनुसार, विमान में- म्येइक एयरफोर्स कमांड के अधिकारी और उनके परिवार वाले बैठे थे, जिनकी संख्या 105 बताई गई है। इसके अलावा विमान पर 11 लोग क्रू के सदस्य थे।

इसे भी पढ़िए :  ट्रम्प को हिलेरी ने पछाड़ा, दोनों के बीच 6 अंको का अंतर: चुनाव सर्वेक्षण

विमान की तलाश के लिए चार नौसेना के जहाज और एयरफोर्स के दो विमान भेजे गए थे। यह विमान म्येइक और यंगून शहर के बीच 18,000 फीट से ज्यावदा की ऊंचाई पर उड़ रहा था। म्यांमार की व्यापारिक राजधानी यंगून से दवेई दो घंटे की हवाई दूरी पर है।

इसे भी पढ़िए :  चोरी हुआ है स्कॉर्पीन सबमरीन्स का डेटा?