डेमचोक में तनातनी के सवाल का जवाब देते हुए हुआ ने कहा कि यह मुद्दा एक बार फिर भारतीय मीडिया ने उठाया है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि दोनों पक्षों द्वारा एकतरफा ऐसा कोई भी कदम नहीं उठाया जाएगा जो LAC पर यथास्थिति के खिलाफ हो।
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 44 चीनी सैनिक लेह के 250 किलोमीटर पूर्व में स्थित डेमचोक में आए थे। उन्होंने नहर के काम को रोका। इसके बाद सेना और आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंच चीनी हस्तक्षेप को रोकने की कोशिश की। भारत-चीन के रिश्ते में आया यह हालिया तनाव भारत की तरफ से दलाई लामा को अरुणाचल के तवांग में जाने की अनुमति के संदर्भ में भी देखा जा रहा है।
चीन ने इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज कराई थी। तवांग तिब्बत के बौद्ध अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान के रूप में जाना जाता है। उधर चीन पूरे अरुणाचल पर ही दक्षिणी तिब्बत के रूप में दावा करता है।