नई दिल्लीः ऑनलाइन कॉमर्स वाली अमेरिकी कंपनी एमेजॉन ने भारत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है और भारतीय कंपनी फ्लिपकार्ट को पीछे छोड़कर पहले पायदान पर पहुंच गयी है। यह ई-कॉमर्स के क्षेत्र में साल की पहली तिमाही के आंकड़े हैं।यह आंकड़े लीडिंग डाटा कंपनी ऐप ऐनी के अनुसार हैं, जो सभी भारतीय ऐप का आंकलन करती है। एक अन्य बेवसाइट कोमस्कोर (जो बेवसाइट्स पर आने वाले ट्रैफिक की जांच करती है) के मुताबिक पिछले साल के अन्त में ही एमेज़ॉन बेवसाइट ने फ्लिपकॉर्ट की बेवसाइट को पीछे छोड़ दिया था।
वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल और कम्प्यूटर पर आने वाले दोनों के कुल ट्रैफिक को देखा जाए तो एमेजॉन इंडिया को दुनियाभर की 300 बेवसाइट्स में से 128 वें नम्बर पर रखा गया है। जबकि फ्लिपकार्ट को 223 रैंक मिली है। इन बेवसाइट्स के लिए स्कोर की कैलकुलेशन क्वालिटी और क्वांटिटी के आधार पर बेवसाइट पर आने वाले यूनीक विजीटर्स, बेवसाइट पेज व्यू से की गयी है।
जहां एमेजॉन ने ऐप को अधिक से अधिक डॉउनलोड करवाने के लिए मीडिया में अपने ऐड पर होने वाले खर्चे को जारी रखा है, वहीं फ्लिपकार्ट ने अपने खर्चे को काफी कम किया है। साथ ही अमेजॉन ऐप की क्वालिटी को ग्लोबल टेक्नोलोजी के क्षेत्र में काफी बेहतर बताया जा रहा है।