कुमार ने कहा, ‘उन्होंने बताया कि उनके बच्चे से डेढ़ घंटे तक पूछताछ की गई और उन्होंने हमें कुछ वीडियो दिखाए। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चे से सवाल किया जा रहा है कि क्या उसके माता-पिता आपस में कभी चिल्लाकर बात करते हैं और क्या उन्होंने उसकी पिटाई की, जिसका जवाब बच्चा न के रूप में दे रहा है। जब उन्होंने बच्चे से पूछा कि क्या आपको कभी आपके दादा जी ने पीटा, इसे सुनकर बच्चा बहुत गुस्सा हो गया।’
इस मामले में जब दिल्ली स्थित नार्वे एंबेसी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में ओस्लो में अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि भाजपा नेता विजय जॉली ने इस बारे में बुधवार को नॉर्वे एंबेसी के अधिकारियों से मुलाकात की।
नॉर्वे में पिछले पांच वर्षों के दौरान यह भारतीय अनिवासी दंपति के साथ ऐसी तीसरी घटना है। इससे पहले 2011 और 2012 में भी इसी तरह के दो अलग-अलग मामलों में अभिभावकों से उनका बच्चा ले लिया गया था।