विराट बनें ICC वनडे टीम के कप्तान

0
विराट

नई दिल्ली : भारत की टेस्ट टीम के कप्टान विराट कोहली को आईसीसी ने 2016 के लिए आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर का कप्तान चुना है। गुरुवार को आईसीसी ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की, जिसमें विराट को इस टीम की अगुआई करने का मौका मिला है।

आईसीसी ने अपनी वनडे टीम में 12 खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें विराट के अलावा दुनिया भर से नामचीन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। आईसीसी की इस टीम में विराट समेत भारत के 3 खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की है। इसमें विराट के अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जाडेजा का नाम शुमार है।


आईसीसी की 12 खिलाड़ियों की इस टीम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 खिलाड़ी, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज से 1-1 और वहीं साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को चुना गया है।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने 500 रन पर पारी घोषित की, कुल बढ़त 304 रन

आईसीसी की टीम इस प्रकार है- 1. डेविड वॉर्नर, 2. क्विंटन डी कॉक, 3. रोहित शर्मा, 4. विराट कोहली (कप्तान), 5. एबी डिविलियर्स, 6. जॉस बटलर, 7. मिशेल मार्श, 8. रविंद्र जाडेजा, 9. मिशेल स्टार्क, 10. कगिसो रबाडा, 11. सुनील नरेन और 12. इमरान ताहिर।

इसे भी पढ़िए :  मेहंदी सेरेमनी में पहुंची युवराज की सौतेली मां, पिता योगराज भी थे साथ

लेकिन हैरानी की बात है कि भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन-तीन दोहरे शतक जड़े हैं और अपने टेस्ट औसत में सुधार कर उसे 50 के पार पहुंचाया है।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय क्रिकेट कोच के लिए वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे आगे