नई दिल्ली : भारत की टेस्ट टीम के कप्टान विराट कोहली को आईसीसी ने 2016 के लिए आईसीसी वनडे टीम ऑफ द इयर का कप्तान चुना है। गुरुवार को आईसीसी ने अपनी वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की, जिसमें विराट को इस टीम की अगुआई करने का मौका मिला है।
आईसीसी ने अपनी वनडे टीम में 12 खिलाड़ियों की घोषणा की जिसमें विराट के अलावा दुनिया भर से नामचीन खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। आईसीसी की इस टीम में विराट समेत भारत के 3 खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की है। इसमें विराट के अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जाडेजा का नाम शुमार है।
Presenting the ICC ODI Team of the Year 2016! #ICCAwards pic.twitter.com/5rH3XozNIj
— ICC (@ICC) December 22, 2016
आईसीसी की 12 खिलाड़ियों की इस टीम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 खिलाड़ी, इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज से 1-1 और वहीं साउथ अफ्रीका से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ियों को चुना गया है।
आईसीसी की टीम इस प्रकार है- 1. डेविड वॉर्नर, 2. क्विंटन डी कॉक, 3. रोहित शर्मा, 4. विराट कोहली (कप्तान), 5. एबी डिविलियर्स, 6. जॉस बटलर, 7. मिशेल मार्श, 8. रविंद्र जाडेजा, 9. मिशेल स्टार्क, 10. कगिसो रबाडा, 11. सुनील नरेन और 12. इमरान ताहिर।
लेकिन हैरानी की बात है कि भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि इस साल उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन-तीन दोहरे शतक जड़े हैं और अपने टेस्ट औसत में सुधार कर उसे 50 के पार पहुंचाया है।