दिल्ली में सत्ताधारी आप पार्टी ने आरोप लगाया है कि समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (एएनआई) ने उनकी पार्टी का बहिष्कार कर रखा है। पार्टी का आरोप है कि एएनआई न केवल पार्टी से जुड़ी खबरों का बल्कि उनके द्वारा की जाने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी बहिष्कार कर रही है। दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने ‘जनता का रिपोर्टर’ नामक वेबसाइट को बताया कि जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एएनआई को बीजेपी का प्रवक्ता बताया है तब से एजेंसी उनका बहिष्कार कर रही है। हालांकि एएनआई की प्रमुख स्मिता प्रकाश ने इस आरोप को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।
दिल्ली सरकार के प्रवक्ता ने नाम न छापने की शर्त पर इस वेबसाइट को बताया कि सीएम केजरीवाल ने इसी हफ्ते लखनऊ में एक बहुत बड़ी रैली की। उनकी भोपाल रैली की भी लोगों में अच्छी प्रतिक्रिया दिखी। लेकिन एएनआई ने दोनों कार्यक्रमों का ‘लाइव प्रसारण’ नहीं दिखाया। जबकि पहले एजेंसी पार्टी के कार्यक्रमों में लाइव प्रसारण के लिए रिपोर्टर भेजती थी। सीएम केजरीवाल ने 15 दिसंबर को एक पत्रकार का ट्वीट रीट्वीट किया था जिसमें एएनआई के बीजेपी प्रवक्ता बन जाने का आरोप लगाया गया था।
वेबसाइट ने प्रवक्ता से पूछा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि एएनआई ने वीडियो फूटेज दिए हों लेकिन चैनलों ने उन्हें न चलाया हो? इस पर आप प्रवक्ता ने कहा कि जहां चैनलों ने अपने ओबी वैन नहीं भेजे वहां एएनआई ने अपना कैमरामैन भी नहीं भेजा। वेबसाइट ने एएनआई के प्रमुख स्मिता प्रकाश से जब इस बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इस आरोप में कोई सच्चाई नहीं है और उन्हें नहीं पता कि ये अफवाह कौन फैला रहा है।