जॉन का कहना है कि वह ऐसा सोचते हैं कि जिन युवाओं की मदद की तैयारी में हैं उनके सामने अपने पास्ट के बारे में ईमानदार रहें। यहां हर 3 में से एक युवा का आपराधिक रेकॉर्ड है। यूथबिल्ड के समरविल स्थित हेडक्वॉर्टर में बोलते हुए जॉन ने कहा, ‘वे मेरे ही जैसे हैं। इस वजह से उनका रास्ता भी मेरे जैसा ही हो सकता है। ऐसे में वे कुछ ऐसा हासिल कर सकते हैं जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।’
एक हत्या के मामले में दोषी होने से पहले जॉन एक बेहतरीन स्टूडेंट रह चुके हैं। 1991 में जॉन की उम्र 20 साल की थी। उस उम्र में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के रेपिस्ट एक फटॉग्रफर को सिर में गोली मार दी थी। फटॉग्रफर पर उस समय दो अन्य सेक्स अपराधों का आरोप था। जॉन को इसके लिए 16 साल की सजा सुनाई गई थी।
जॉन ने कहा कि घटना के पहले ही क्षण से उन्हें इस बात कहा अहसास था कि उन्होंने गलत किया। जॉन ने कहा, ‘हालांकि बिना किसी तर्क, औचित्य, बहाना या दोष देने के इसे स्वीकार करने में मुझे लंबा वक्त लगा।’ जॉन ने बताया कि किसी किसी का जीवन लौटाना संभव नहीं था तो उन्होंने खुद के जीवन को ही बदलने के बारे में सोचा।