Use your ← → (arrow) keys to browse
यूथ बिल्ड यूएसए के नए लीडर जॉन वॉलवर्डे कोई टिपिकल सीईओ नहीं हैं। अपनी गर्लफ्रेंड के रेपिस्ट की हत्या करने के दोष में जॉन 16 साल जेल की सजा भी काट चुके हैं। ऐसे में यूथबिल्ड के सीईओ तक का जॉन का सफर वास्तव में कुछ खास है।
जेल में सजा काटने के दौरान अन्य कैदियों से इतर जॉन ने इस समय का सदुपयोग किया। जॉन ने सजा के बीच ही कॉलेज की 2 डिग्री हासिल कीं और साथी कैदियों को पढ़ना-लिखना सिखाया। इतना ही नहीं, कैद के दौरान जॉन ने एचआईवी/एड्स के काउंसलर के तौर पर भी काम किया।
जॉन अगले हफ्ते से यूथबिल्ड के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर (सीईओ) का पद संभालने वाले हैं। यूथबिल्ड समरविल मैसाचुसेट्स स्थित एक नॉनप्रॉफिट कंपनी है। यह कंपनी युवाओं, लो इनकम ड्रॉपआउट लोगों को रोजगार के लिए स्किल्स सिखाने में मदद करती है।
Use your ← → (arrow) keys to browse