कराची एयरपोर्ट हमला: डीएनए टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने हमलावरों के शवों को निकाला कब्र से बाहर

0
कराची
प्रतिकात्मक इमेज

कराची एयरपोर्ट पर जून 2014 में गोलीबारी के दौरान मारे गए 10 विदेशी आतंकियों में दो के पाकिस्तानी होने का शक है। जिसके चलते पाक सरकार ने उनका डीएनए नमूना जुटाने के लिए शवों को कब्रिस्तान में कब्र खोदकर बाहर निकाला है।

इसे भी पढ़िए :  जाधव मामला: ICJ में हारने के बाद पाक में वकीलों की खिंचाई, पढ़िए पाकिस्तान के टीवी चैनल वाले क्या कह रहे हैं

स्वास्थ्य अधिकारियों ने उनकी शिनाख्त साबित करने के लिए एक न्यायिक मजिस्ट्रेट और पुलिस की निगरानी में मोवच्छ गोठ में ईदी फाउंडेशन के कब्रिस्तान से आतंकियों का शव खोदकर निकाला।

‘डॉन’ ने अधिकारियों के हवाले से कहा है कि जांच करने वालों को तहकीकात के दौरान संदेह हुआ कि सभी आतंकी विदेशी नहीं बल्कि दो कराची के थे। इसके बाद डीएनए नमूने संग्रहित करने का फैसला किया गया।

इसे भी पढ़िए :  चंदू से मिलने पाक जाना चाहता है उसका भाई, सरकार से लगाई गुहार

कड़ी सुरक्षा के बीच डॉक्टरों आर न्यायिक मजिस्ट्रेट की एक टीम पुलिस के साथ कब्रिस्तान पहुंची और कब्र में अवशेषों से डीएनए नमूने के लिए 5 घंटे का समय लगा। गौरतलब है कि कराची एयरपोर्ट के हज टर्मिनल पर जून 2014 में हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के लाहौर में धमाका, 8 की मौत, कई लोग घायल